भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों में पांच जवान बिहार के हैं. इन जवानों में से एक वैशाली जिले के जय किशोर सिंह का आज अंतिम संस्कार किया गया. शहीद सिपाही जय किशोर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान ‘शहीद जय किशोर सिंह’ और भारत माता की जय के नारे जमकर गूंजे. यहां लोगों में चीन के खिलाफ भी काफी गुस्सा देखने को मिला.
Bihar: Huge crowds gather to pay last tributes to Sepoy Jai Kishor Singh at his native village in Vaishali. He lost his life in action in #GalwanValley on June 15-16. pic.twitter.com/ajWxjD0VP0
— ANI (@ANI) June 19, 2020
शहीद जय किशोर सिंह वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव के रहने वाले थे. वह दो साल पहले की सेना में भर्ती हुए थे. शहीद जय किशोर सिंह एक किसान परिवार से थे. अभी तक शहीद जय किशोर की शादी नहीं हुई थी. चार भाइयों में वह दूसरे नंबर के थे. उनके बड़े भाई नंद किशोर भी भारतीय सेना में हैं. भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में जवान जय किशोर सिंह की शहादत की खबर मिलते ही गांव मातम छा गया था.
इससे पहले पटना जिले के रहने वाले शहीद जवान सुनील कुमार का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया था. बिहार के बाकी चार जवानों के पार्थिव शरीर को गुरुवार को पटना लाया गया था. पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी. अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.