बिहार की राजधानी पटना जिले के मोकामा टाल इलाके में शुक्रवार 29 मई की देर रात दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में दहशत है. ग्रामीण एसपी कांतेष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के धनकडोभ गांव की है. शनिवार 30 मई की सुबह धनकडोभ पंचायत के पूर्वी हिस्से मधबा खंदा में दो युवकों के शव बरामद हुए. मृतकों की पहचान सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के तौर पर की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए.
पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया
अपराधियों ने घटना को काफी निर्मम तरीके से अंजाम दिया. दोनों युवकों की पहले जमकर पिटाई की गई फिर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मुंह में सरिया भी घुसाया गया. दोनों के चेहरे पर चोट के काफी निशान हैं. दोनों की पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया गया.