Breaking News

टैक्टर-जायलो की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत, 10 घायल 2 रेफर

शिवगढ़/रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अंतर्गत महराजगंज-हैदरगढ़ हाईवे पर स्थित कोनी मोड़ के समीप जायलो गाडी और ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई, अचानक हुई दोनों की टक्कर में बीच में आए बाइक सवार युवक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में मौत हो गई। भीषण हादसे में बाइक सवार की मौत के साथ ही अन्य 10 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

घायलों में जहां 8 का महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। वहीं दो कि हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महराजगंज – हैदरगढ़ हाईवे से जुड़े बसंतपुर सम्पर्क मार्ग पर स्थित सातन का पुरवा मजरे नेरथुआ के कुछ लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुसुंभी गांव गए हुए थे, जहां से निमंत्रण करने के पश्चात घर के लिए वापस आ रहे थे।

बताते हैं कि ट्रैक्टर गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही जेलो गाड़ी और ट्रैक्टर में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई दोनों की टक्कर में मोड़ से गुजर रहा 32 वर्षीय बाइक सवार सत्य प्रकाश सिंह पुत्र सहदेव सिंह निवासी सोथी, कोतवाली महराजगंज दोनों वाहनों की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही सातन का पुरवा निवासी लवकुश पुत्र रामराज (15), लवकेश पुत्र रामकिशुन (16),रीता पुत्री रामकिशुन (17), संतोष पुत्र मातादीन (20) निवासी पुरासी थाना शिवगढ़, कुलदीप पुत्र लल्लू (21)अहोरवां भवानी थाना -शिवरतनगंज जनपद अमेठी, वीरेंद्र सिंह पुत्र राजेश (26)सोथी कोतवाली- महराजगंज,वीर प्रताप सिंह पुत्र सहदेव (18)सोथी,कोतवाली महराजगंज, कृष्णा उर्फ रामदेई पत्नी मेढ़ीलाल (65) निवासिनी कोनी थाना शिवगढ़ ,रोहित पुत्र शिवसागर (22) पुरासी थाना – शिवगढ़, प्रदीप पुत्र माताफेर (23) तिवारीपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सोथी निवासी बाइक सवार सत्य प्रकाश सिंह पुत्र सहदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं रोहित पुत्र शिवसागर (22) पुरासी थाना – शिवगढ़, प्रदीप पुत्र माताफेर (23) तिवारीपुर की हालत ज्यादा गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...