लखनऊ. राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों से जहां पुलिस का इकबाल गिरता जा रहा है वही बड़े अपराधी तो दूर छुटभैय्या किस्म के अपराधी भी पुलिस से आँखे मिला कर बात करते नजर आ रहे हैं।आज ऐसा ही एक वाक्या राजधानी की धड़कन कहे जाने वाले हज़रतगंज में देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हजरतगंज पुलिस हलवासिया चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी उधर से गुजर रहे बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। खुद को बीटेक का छात्र बता रहे महमूद आलम से पुलिस ने जब गाड़ी के कागजात मांगे तो पहले तो उसने एचसीपी से अभद्रता की फिर चालान बुक को ही फाड़ दिया।छात्र की इस करतूत को देखकर वहां खड़े सभी लोग दंग।फ़िलहाल पुलिस आरोपी तथाकथित छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।