Breaking News

आनन्द उत्सव में लड़कियों के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता

चांचौड़ा। शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा बीनागंज में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा आनन्द उत्सव मनाया गया।

  • कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डा डीके गौतम एवं आनन्द उत्सव कार्यक्रम प्रभारी प्रो आरसी घावरी ने किया।
  • टीम में मैनेजर डॉ मंजू शर्मा, डॉ रीतू राजपूत रेफरी श्रीराम माली, शैलेन्द्र गुप्ता, अनवर गौरी ने निर्णायक भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार

इस दौरान महाविद्यालय में लम्बी कूद में जूली सैनी प्रथम स्वाति सुमन दिव्तीय एवं तृतीय स्थान पर राधा शिल्पकार लम्बी कूद पुरुष प्रदीप सैनी प्रथम, द्वितीय रवि मीना, तृतीय स्थान राम निवास मीना रहे।

  • दूसरे दिन के आनन्द उत्सव में महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
  • जिसमें महाविद्यालय की अतिथि विद्वान डॉ मंजू शर्मा एवं डॉ रीतू राजपूत ने रुचि ली।
  • लड़कियों की अलग अलग टीम बना कर चेयर रेस, महिला खो खो, रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता कराई गई।
  • महिला खो खो में टीम मैनेजर डॉ मंजू शर्मा व टीम कप्तान माला मीना की टीम विजेता ।
  • एवं टीम मैनेजर डॉ रीतू राजपूत व मनीषा सेन की टीम उपविजेता रही।
  • चेयर रेस में जुली सैनी प्रथम, पूजा मीना दूसरे स्थान पर व रश्मि सेन तृतीय रही।
  • रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता में चेल्सि जैन टीम विजेता सीमा लोधा की टीम उपविजेता रही।
  • विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो आरसी घावरी, सीएमओ विनोद उन्नीतान, स्कोरर मनोज सिंह सिकरवार, गरुड़ व्यास, रामस्वरूप वंशकार रहे।
  • इसके साथ सर्जन सिंह शिल्पकार, गोविंद राज सुमन, रेकम सिंह लोधी, राहुल नामदेव, पूजा यादव अध्यक्ष, दीपक मीना उपाध्यक्ष, जितेन्द्र वंशकार, मयंक शर्मा, प्रद्युमन लोधा का सहयोग सराहनीय रहा।

चांचौड़ा-विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...