छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर BJP की जीत हुई है। बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को 90 में से 51 सीटें मिली हैं। यहां काफी हैरान करने वाली बात सामने आ रही है। बीजेपी के अपने 49 विधायक हैं, जबकि एक निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा का भी उसे समर्थन प्राप्त था। लेकिन, 51वां वोट किस विधायक ने दिया यह कांग्रेस को झटका देने वाला है।
- कांग्रेस के लेखराम साहू को 36 वोट मिले हैं।
- कांग्रेस के पास 39 विधायक थे।
- इनमें से 3 विधायकों ने वोट नहीं डाला है।
बसपा का मत BJP को
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। जिसमें से बीजेपी के 49 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के 39 विधायक हैं, जिनमें अमित जोगी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा के एक विधायक हैं, जबकि एक निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस के तीन विधायकों (अमित जोगी को शामिल कर) ने वोटिंग नहीं की। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को अपने सभी 36 विधायकों का मत हासिल हुआ।
- निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा पहले ही बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर चुके थे।
- बसपा विधायक के समर्थन की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) प्रमुख भूपेश बघेल ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजपेई से फोन पर बात भी की थी।
- लेकिन गणित के हिसाब से बसपा का वोट बीजेपी को मिलता दिख रहा है।