Breaking News

अब से कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, खुद देखेंगे पूरी व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से थोड़ी देर में अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर रामकथा हेलीपैड पर उतरेगा। इस समय शासन के उच्चाधिकारी अयोध्या में मौजूद हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इससे उन्हें नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मामले की जानकारी पर सीएम योगी ने वहां खुद ही जाने का निर्णय लिया है जिससे हालात पर नजर रखी जा सके। वहीं, लोगों की भारी भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो हड़बड़ाहट में अयोध्या न आएं। 10-15 दिन बाद आएंगे तो सुगमता से रामलला के दर्शन हो सकेंगे। जिले के कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या में अब तक ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और अभी रात तक चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

About News Desk (P)

Check Also

भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बना फूलपुर विधानसभा का उपचुनाव, सीएम योगी ने संभाली कमान

प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव (Phulpur assembly by-election) भाजपा के लिए बड़ी चुनौती से ...