Breaking News

अलवर में 300 साल पुराने 3 मंदिरों को तोड़ने पर मचा घमासान, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा घटनास्थल

राजस्थान के अलवर जिले में 300 साल पुराने 3 मंदिरों पर अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया. सोशल मीडिया पर 300 साल पुराने शिव मंदिर को जमींदोज करने का वीडियो तेजी से वायरल हो हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया.

बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, राजेंद्र सिंह शेखावत, बृजकिशोर उपाध्याय और भवानी मीणा शामिल हैं. वहीं कल भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि ”राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर. करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म.”

अलवर के राजगढ़ में तीन हिंदू मंदिरों को गिराने का मामला सामने आया है. इसमें मास्टर प्लान को लेकर नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसके बाद 81 लोगों को अप्रैल में नोटिस जारी किए गए थे कि सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमित जगहों को खाली कराया जाएगा.  मास्टर प्लान में अतिक्रमण की आड़ में राजगढ़ प्रशासन ने 300 साल पुराने मंदिर को गिरा दिया.

About News Room lko

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...