नोटबंदी को लेकर शुरू हुई उठापटक धीरे-धीरे शांत होने लगी है और इनकम टैक्स के अधिकारी अघोषित संपत्ति ढूंढ निकालने में जुट गए हैं। ऐसे में इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स और सीनियर टैक्स अफसरों को यह चिंता होने लगी है कि नए कर कानूनों को कितनी सख्ती से लागू कराया जा सकता है। इनकम टैक्स अफसर नए कानून के हिसाब से दोस्त से उधार लिए गए पैसे, परदादी-परनानी से विरासत में मिली जूलरी, गिफ्ट, छोटे कारोबारियों को मिली पूंजी, बेटी की शादी में हुआ खर्च या घर खर्च का हिसाब मांग सकते हैं और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टैक्स ऑफिसर बहुत ज्यादा टैक्स वसूल कर सकते हैं।
Check Also
यूपीएससी रिजल्ट में आईपीएस के पदों पर चली कैंची, गत वर्ष मिले थे 200 IPS तो इस बार 147 का चयन
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जामिनेशन-2024 का रिजल्ट ...