मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों में जबरदस्त जीत मिलने के बाद महायुति के हौसले बुलंद हैं। खासकर भाजपा ने अकेले दम पर राज्य में बहुमत के करीब सीटें हासिल की हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे की जगह अपने मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है।
शख्स के लापता होने पर इंफाल में फिर बढ़ा तनाव, पुलिस-सेना ने चलाया संयुक्त तलाशी अभियान
हालांकि, इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का एलान करने के लिए अभी जल्दी में भी नहीं है। बल्कि वह कुछ अन्य मुद्दों पर महायुति के साथियों से बात करना चाहती है।
सूत्रों की मानें तो भाजपा पहले गठबंधन की साथी पार्टियों- शिवसेना और राकांपा से सरकार में मंत्रिमंडल बंटवारे पर चर्चा को पूरा करना चाहती है। इसका सीधा मतलब यह है कि महायुति गठबंधन की तरफ से महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के एलान में अभी कुछ और समय लग सकता है।
इससे पहले मंगलवार को ही शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद उन्हें अगला मुख्यमंत्री चुने जाने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने के लिए कहा गया।
Please watch this video also
भाजपा-शिवसेना और राकांपा की तरफ से चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद तीनों ही दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है। राज्य के एक भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया- “भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी उम्मीदवार के नाम के एलान की जल्दी में नहीं है।
हम फिलहाल सरकार गठन की एक विस्तृत योजना पर काम कर रहे हैं। इसके तहत हम मंत्रीपद और जिलों के संरक्षक मंत्री जैसे अहम पदों के बंटवारे पर निर्णायक चर्चा कर रहे हैं।” उन्होंने साफ किया कि यह प्रक्रिया गठबंधन के साथियों के बीच किसी तरह भी तरह के विवाद को न पनपने के लिए अपनाई जा रही है।