Breaking News

पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने किया याद, दी विनम्र श्रद्धांजलि

चौरी चौरा/गोरखपुर। आदर्श नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के वार्ड नंबर 11 गांधीनगर में आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाते हुए उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नेताओं ने उन्हें नमन करते हुए याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि दी।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि, पीएम ने ट्वीट में कहा…

मंगलवार कि सुबह भाजपा के मंण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र जायसवाल की अगुवाई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भाजपा नेता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजन पांडे अवधेश जायसवाल अनिल जायसवाल अवध नारायण जयसवाल कन्हैया मद्धेशिया जीतलाल भारती मोतीलाल भारती सहित आधा दर्जन लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। डॉ. बाबासाहब अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे, उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। वही समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।

06 दिसम्बर, पुण्यतिथि विशेष: यदि आज आंबेडकर होते तो उनका नजरिया क्या होता?

भाजपा नेता अवध नारायण जयसवाल ने कहा भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रणेता, वंचित वर्ग के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनके महानिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

आधुनिक भारत के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर

इस मौके पर मुख्य रूप से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजन पांडे अवधेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, मनोज जायसवाल, अवध नारायण जयसवाल, कन्हैया मद्धेशिया, जीतलाल भारती, मोतीलाल भारती सहित बड़ी संख्या में दलित बस्ती के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने बाबा साहब के चरणो में पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और याद किया।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में ऑरिएंटेशन के संग एमबीबीएस के नए सत्र का शंखनाद

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य ...