Breaking News

ऑक्सीजन सिलेंडर मास्क लगाकर विधानसभा सत्र पहुंचे BJP विधायक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर और ऑक्सीजन मास्क लगाकर दिल्ली विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे।

हाल ही में दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर के चुनाव के दौरान भाजपा और सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आमना-सामना हुआ था। शहर में वायु प्रदूषण अक्सर दोनों दलों के बीच खिंचतान का एक प्वाइंट रहा है। हाल ही में हुए निकाय चुनावों के दौरान भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था।

सच साबित हुई विराट कोहली की बात, RCB का ये वीडियो हो रहा वायरल

भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराती रही है। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि गैस सिलेंडर के साथ, मैं दिल्ली के उन दो करोड़ लोगों की आवाज उठाऊंगा, जिन्हें दिल्ली विधानसभा में गैस चैंबर में रहने के लिए मजबूर किया गया है। आप सरकार को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए क्या किया है, इस पर सफाई देनी चाहिए।

गुप्ता के साथ दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिदगुरी, ओपी शर्मा और अभय वर्मा ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर और ऑक्सीजन मास्क लगाकर सत्र में पहुंचे। बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह 337 पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में बनी रही।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...