Breaking News

योजनाओं के बारे में भाजपा विधायक ने बताया

 

सीतापुर। विधानसभा के रेउसा मंडल में पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी पर जन कल्याण समारोह का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में विधायक सेवता ज्ञान तिवारी और जिला उपाध्यछ आनन्द दीछित ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 90 कार्यो में जो मुख्य कार्य थे उन कार्यो के बारे में बताया और उन लोगों को सम्मानित किया जिनको प्रधानमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना , मोदी जी की बहुत सारी कल्याणकारी योजनावों का लाभ मिला है। इस मौके पर पीयूष कुशवाहा , कमलेश जी , संतोष मिश्र जी , पतिराज सिंह , संतोष यादव , संजय सक्सेना औ बहुत सारे कार्यकर्ता पत्रकार बंधू और भरी संख्या लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट:एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन मुक्त

लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Indrajit Singh) के निर्देश ...