Breaking News

‘कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा’, सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक के बेलगावी में महात्मा गांधी की तरफ से कांग्रेस की बागडोर संभालने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है और नाराज है। इसके साथ ही कांग्रेस ने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से कहा कि वह तुच्छ बहाने बनाना बंद करे।

मशहूर लेखिका बाप्सी सिधवा का अमेरिका में निधन, पाकिस्तान की सबसे बड़ी लेखिकाओं में थीं शुमार

'कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा', सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल

‘आधुनिक समय की ईस्ट इंडिया कंपनी’ है भाजपा- सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘आधुनिक समय की ईस्ट इंडिया कंपनी’ करार दिया, जो गांधीवादी विचारधारा के प्रसार से परेशान हो जाती है। बता दें कि, महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के 100 साल होने के मौके पर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बेलगावी में हो रही है।

तुच्छ बहाने बनाना बंद करे भाजपा- सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, गोडसे की विचारधारा, जिसने भारतीय संविधान को नकार दिया और छह दशकों से अधिक समय तक तिरंगा नहीं फहराया, उसे तुच्छ बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, जब भाजपा ने कांग्रेस पर अपने पोस्टरों में भारत का नक्शा प्रदर्शित करने के लिए हमला किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में अक्साई चिन शामिल नहीं था।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब गांधीजी जीवित थे, तब उन्होंने उनका विरोध किया था और हिंसा और विभाजन की उन्हीं ताकतों की तरफ से उनकी हत्या के बाद वे उनके विचारों को नष्ट करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि गांधीजी लाखों लोगों के दिलों में रहते हैं और उनके प्रतिशोध के समय से बहुत आगे तक भारत और दुनिया का मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

About News Desk (P)

Check Also

बीकेटी में आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

बीकेटी/लखनऊ। बख़्शी का तालाब (BKT) के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में पहला ईद मिलन समारोह ...