उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव के लिए BJP ने अपने 10 प्रत्याशी घोषित किए हैं, तो 11वीं सीट अपने सहयोगी दल को सौंप दी है। इनमें बीजेपी की ओर से घोषित 10 नामों में डॉ महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, डॉ सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, अशोक धवन शामिल हैं।
BJP, 11वीं सीट पर अपना दल से आशीष सिंह पटेल प्रत्याशी घोषित
भाजपा ने अपनी 11वी सीट को सहयोगी अपना दल (एस) को सौंप दी है। जिस पर अपना दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि वह सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अपना दल (एस) के पास 9 विधायक हैं। इसके साथ बीजेपी की ओर से पूरा समर्थन हासिल है। जिससे आशीष सिंह पटेल आसानी से विधान परिषद पहुंच जाएंगे।
26 अप्रैल को घोषित होगा परिणाम
विधानसभा की 13 सीटों के लिए निर्विरोध चुनाव होगा। क्योंकि बीजेपी के पास 11 उम्मीदवारों और विपक्ष के पास 2 उम्मीदवारों को जिताने के लिए कुल मत हैं। जिसके परिणाम 26 अप्रैल को घोषित कर दिये जायेंगे।
यह खबर भी देखें—
PM मोदी 17 अप्रैल से विदेश दौरे पर