Breaking News

बिहार में जमकर कहर बरपा रहा ब्लैक फंगस, तेज़ी से बढ़ रहे मामले बने सरकार के लिए नई चुनौती

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों में कमी ने भले बिहार को राहत दी हो, लेकिन अब ब्लैक फंगस के मामलों में उसकी चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि म्यूकर माइकोसिस के तौर पर जाना जानेवाला ब्लैक फंगस एक नई चुनौती बनकर उभरा है. आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने पिछले महीने महामारी के तौर पर ब्लैक फंगस को घोषित किया था.

आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के कुल 91 मरीज एडमिट हैं जबकि पटना एम्स में ब्लैक फंगस पीड़ित लगभग 69 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस की पुष्टि होने पर शुरुआती दिनों में ही दो मेडिकल कॉलेजों- पटना एम्स और आईजीआईएमएस को सेंटर ऑफ एक्सलेंस घोषित कर दिया था.

ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में ऐसे मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसके लिए अलग से वार्ड बनाने को कहा है जिसके बाद पीएमसीएच, एनएमसीएच, एसकेएमसीएच, डीएमसीएच, जेएलएनएमसीएच समेत सभी आठ मेडिकल कॉलेजों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

About News Room lko

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...