Breaking News

बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कम करने के लिए इस देश ने उठाया बड़ा कदम, 18 साल के किशोरों का शुरू किया वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच ब्रिटने ने अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच का अंतर 12 हफ्तों से घटाकर 8 हफ्ते करने का एलान किया है.

यूरोपियन यूनियन के अन्य देशों ने भी बच्चों का वैक्सीनेशन करना शुरू कर दिया है. रोमानिया में जून की शुरुआत से ही 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी संबंधी चिंता बरकरार है.

सात जून से जर्मनी में भी 12 से 16 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया.  पोलैंड में भी इसी दिन से 12 से 15 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया.

अमीर मुल्कों में बच्चों के किए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर उनकी आलोचना भी की जा रही है.उन्होंने उम्मीद जतायी कि 19 जुलाई पाबंदियों को समाप्त करने का अंतिम दिन होगा और इसे और विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...