-
कुर्सी रोड स्थित सेंट मैरी अस्पताल के पास होना है चौड़ीकरण
-
Pwd के अधिशाषी अभियंता मनीष वर्मा ने जोनल 3 को भेजा पत्र
-
पत्र में अनुरोध किया कि रोड का चौड़ीकरण होना है , मार्ग प्रकाश के खम्भो से हो रहा चौड़ीकरण में अवरोध
-
डिवाइडर के बीच मे लगे रोड लाइट को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार लिख रहा पत्र
-
नगर निगम के अधिकारी नही कर रहे कोई अमल
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, July 11, 2022
लखनऊ। अभी हाल ही में लखनऊ जन कल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने एक जनहित याचिका मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाली थी जिसमे टेढ़ी पुलिया से सेंट मैरी अस्पताल तक के अनाधिकृत कट को बंद करने का जिक्र था। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत का pwd के अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया और कुछ अनाधिकृत कट को बंद कर के डिवाइडर बना दिया।
अब मामला यह है कि कट तो बंद कर दिए गए लेकिन, सेंट मैरी अस्पताल पर चौराहा जो नहर रोड होते हुए सीतापुर रोड को निकलता है, उक्त रोड से सैकड़ों मौरंग-बालू की ट्रक गुजरती है, जिससे आय दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।
उक्त मामले को देखते हुए लखनऊ जन कल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने विभाग से उक्त चौराहे को चौड़ा करने की माँग की है, जिसके बाद pwd के अधिकारी मनीष वर्मा ने नगर निगम ज़ोन 3 के जोनल अफसर को डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट को स्थान्तरित करने का अनुरोध किया। लेकिन नगर निगम के कान में जूं तक नही रेंग रही।
अब देखना यह होगा कि जिस तरह लोक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है तो क्या नगर निगम भी अपनी कार्यशैली में तेजी लाएगी या फिर फाइलों को धूल फकायेगी।
रिपोर्ट - रितेश श्रीवास्तव