Breaking News

कुशवाहा जन कल्याण परिषद द्वारा किया गया कम्बल वितरण

चन्दौली। जनपद चंदौली के चहनियां क्षेत्र के रईया गांव में कुशवाहा जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में कंबल का वितरण किया गया।कार्यक्रम की सभा अध्यक्षता फेकन प्रसाद मुख्य अतिथि सौरभ कुशवाहा विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार वर्मा एवं संदीप मौर्य मंडल अध्यक्ष, वक्ता के रूप में डॉ. सरिता मौर्य ने अपने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा ही सस्था का सर्वोपरि मूल उद्देश्य है आज के वर्तमान समय में कंबल वितरण बहुत ही पुनीत कार्य है।

कार्यक्रम में हरिहर यादव प्रबंधक हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय, डॉ रविशंकर मौर्य, रामलाल मौर्य, आनंद मौर्य, शिवाजी, जय सिंह, लालजी मौर्य व अन्य लोग उपस्थित रहे। संस्था द्वारा 150 कंबल वितरित किया गया।

 

About reporter

Check Also

प्रतिबंधित पशु कट्टी के आरोप में चार लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, हंगामा, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़:  अलीगढ़ में पनैठी के पास अलहदादपुर में प्रतिबंधित पशु कट्टी को गाड़ी में ले ...