बिधूना/औरैया। पिछले लम्बे अर्से से दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई 48 एकड़ भूमि तहसीलदार बिधूना ने दबंगों के कब्जे मुक्त कराने के साथ सरकारी जमीन होने का बोर्ड भी लगा दिया है।
बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम ग्वारी में पिछले लम्बे अर्से से दबंगों द्वारा कब्जाई गई भूमि की रविवार को तहसीलदार गौतम सिंह ने सघन जांच कराने के साथ 48 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ उक्त भूमि पर सरकारी भूमि का बोर्ड लगा कर भूमि को सुरक्षित करा दिया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार गौतम सिंह ने बताया है कि तहसील क्षेत्र की दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई सरकारी भूमि को चिन्हित करने की प्रक्रिया तेज है जल्द सरकारी भूमि को तत्काल सुरक्षित करा दिया जाएगा।इस मौके पर राजस्व अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर