Breaking News

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में होने वाले वीकेंड के वार का सभी को इंतजार रहता है। हाल ही में मेकर्स ने शो में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के आने का प्रोमो साझा किया था, जिसके बाद दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया था। इस शो के वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत आईं। मल्लिका ने इस दौरान सलमान के साथ जो मस्ती और छेड़खानी की उसका वीडियो मेकर्स ने भी साझा किया है। मल्लिका ने मस्ती मजाक के साथ शो में सलमान खान (Salman Khan) के साथ डांस भी किया।

मल्लिका शेरावत ने 'बिग बॉस 18' में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- 'आप मेरी आंखों में...'

मल्लिका शेरावत ने किया सलमान का किस

इस वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत सलमान खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस शो में मल्लिका ने सलमान खान को ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बताया। मल्लिका ने कहा कि आप मेरी आंखों में देखिए न सलमान, आग लग जाएगी। आप मेरी आंखों में, आप मेरे दिल में हो’। इस बात को सुनकर सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं। मल्लिका ने सलमान के साथ डांस भी किया और उनके गाल पर किस भी किया। इससे सलमान शर्म से लाल हो जाते हैं।

वीकएंड का वार बना और भी खास

‘बिग बॉस 18’ के पहले वीकेंड का वार में राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ लाफ्टर शेफ्स से सुदेश लहरी, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए। बिग बॉस 18 में ‘विक्की का वो वाला वीडियो’ के सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

Please watch this video also 

लंबे ब्रेक के बाद किया कमबैक

मल्लिका शेरावत ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है। मल्लिका को ‘विक्की का वो वाला वीडियो’ फिल्म में देखा जा रहा है, इसमें उन्होंने चंदा का किरदार निभाया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इन दिनों मल्लिका सिनेमा में अपने अनुभवों को लेकर दिए बयान के कारण काफी चर्चा में रहती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

बिधूना/औरैया। कस्बा में नगर पंचायत द्वारा अस्थाई रूप से संचालित गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी ...