कुछ ही दिन पहले खत्म हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में कुछ ऐसा हुआ था कि उससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट चर्चा में आ गए थे. फिर चाहे वो सुपर ओवर हो या फिर बारिश का आ जाना. अब जब आयरलैंड के सामने टेस्ट मैच इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए, तो एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का चार साल पुराना ट्वीट चर्चा में है.दरअसल, आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने बुधवार को इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, लेकिन उसका ये फैसला उसी पर भारी पड़ गया. आयरलैंड के बॉलर इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे और मात्र 85 रन में पूरी टीम का ऑलआउट कर दिया. जब इंग्लैंड की पारी खत्म हुई तो आयरलैंड क्रिकेट ने एक चार साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया.
Check Also
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...