Breaking News

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

खण्ड शिक्षा अधिकारी के समर्थन में भारी संख्या में कोतवाली पहुंचे शिक्षक शिक्षकाएं, सीओ बिधूना ने समझा बुझाकर वापस भेजा

बिधूना/औरैया। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का असर बिधूना में उस समय देखने को मिला जब बिधूना ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को विकल्प पत्र अग्रसारित करने के नाम पर रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम बीईओ को कोतवाली ले गयी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

विकास खंड बिधूना में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पद पर पुष्पेंद्र कुमार जैन की तैनाती है। जिनके द्वारा रिश्वत लेने की चर्चा आये दिन प्रकाश में आती थी। ऐसा ही एक मामला ब्लाक बिधूना के प्राथमिक विद्यालय कुर्सी में तैनात सहायक अध्यापक शरद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी नवीन बस्ती बिधूना का सामने आया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

शिक्षक शरद कुमार द्वारा मृत्यु तथा सेवा निवृत्ति अनुतोषित नियमावली के वरण हेतु अपना एक प्रार्थना पत्र 21 नवंबर को अग्रसारित करने के लिए बीईओ पुष्पेंद्र जैन को दिया था। तब से शिक्षक के बराबर बीईओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। इसके बाद भी बीईओ द्वारा उसके प्रार्थनापत्र को अग्रसारित नहीं किया जा रहा था।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

विकल्प पत्र अग्रसारित करने के लिए शिक्षक शरद कुमार 2 फरवरी को फिर से बीईओ पुष्पेंद्र जैन से मिला। उस दिन बीईओ द्वारा विकल्प पत्र अग्रसारित करने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत मांगी गयी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

जिसके बाद शिक्षक ने भ्रष्टाचार सतर्कता अधिष्ठापन कानपुर के पुलिस अधीक्षक से बीईओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की। एसपी के आदेश पर कानपुर से शुक्रवार को एंटी-करप्शन टीम खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंची। जहां पर बीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद वह बीईओ को पकड़ कोतवाली ले गये।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते बीईओ की गिरफ्तारी के समय नायब तहसीलदार औरैया प्रकाश चौधरी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी औरैया अजय विक्रम सिंह साथ में मौजूद थे। बीईओ को रिश्वत लेते एंटी करप्शन द्वारा पकड़े जाने की जानकारी होते ही ब्लाक में तैनात दर्जनों शिक्षक कोतवाली पहुंच गये।

👉  बिधूना में रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशीटर ने किए फायर, कार में गोली लगी पीड़ित बचा

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

इस दौरान बिधूना क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह कोतवाली में मौजूद रहे एवं सभी शिक्षक शिक्षकाओं को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। बता दें कि वर्तमान में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और जिला प्रशासन द्वारा बिधूना बीईओ पुष्पेंद्र जैन को श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...