Breaking News

BOI Recruitment 2022: 696 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. बैंक ऑफ इंडिया ने 696 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.

इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है.

बैंक ऑफ इंडिया ने 696 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसमें से 594 रेगुलर पोस्‍ट हैं, इसमें शामिल हैं इकॉनामिस्‍ट, स्‍टेटीशियन, रिस्‍क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्‍ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेज़ल तथा आईटी ऑफिसर-डाटा सेंट के पद.

आवेदन की फीस जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 850 रुपये और आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 175 रुपये है. वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है. आवेदन कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में निर्धारित आयु सीमा जरूर देख लें.

उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर दिखाई दे रहे Career के सेक्शन पर
पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर
अब अपना पंजीयन कर के आवेदन पत्र को भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्‍ट और ग्रुप डिस्‍कशन या पर्सनल इंटरव्‍यू के अधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी.

About News Room lko

Check Also

उत्तर रेलवे : महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा संनीति चौधुरी ने वात्सल्य शिशु सदन का निरिक्षण किया

लखनऊ। उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (मुख्यालय) नई दिल्ली की अध्यक्षा संनीति चौधुरी का आज ...