Breaking News

Amazon Prime का यूजर्स को झटका, RBI की सख्ती के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म से सबसे सस्ता प्लान और फ्री ट्रायल हटाया

अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सबसे सस्ते प्लान को बंद कर दिया है। यह प्लान 129 रुपये महीने वाला था। इतना ही नहीं, 129 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी ने अमेजन प्राइम ट्रायल पैक को भी बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक नया नियम इसके पीछे की वजह है।

Amazon Prime Video mobile-only plan launched in India at Rs 89 per month; know if it will give stiff competition to Netflix | Technology News | Zee News

दरअसल, रिजर्व बैंक का नया नियम ऑटो डेबिट पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से जुड़ा है। RBI की नई गाइडलाइन्स में बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स को रिकरिंग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग करने के लिए एक एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करने के लिए कहा गया है। इस नए आदेश को लागू करने की समय सीमा 30 सितंबर निर्धारित की गई है।

आसान भाषा में समझें तो बैंक आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए ऑटोमेटेड पेमेंट की कोई भी नई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं कर सकता। यानि जो यूजर्स 129 रुपये वाला प्लान या ट्रायल पैक लेते थे, एक महीने बाद यह ऑटोमैटिकली रिन्यू हो जाता था, लेकिन RBI के नए नियम के चलते नए यूजर्स का पैक खुद से रिन्यू नहीं होगा।

Amazon Prime Trial free - Sign Up for the Amazon Prime Free Trial - MARKET-PLACE | Amazon prime, Free trial, Amazon prime video

अमेजन ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करते हुए अमेजन प्राइम के मंथली प्लान को हटा दिया है। इसके साथ ही 27 अप्रैल से फ्री ट्रायल्स भी बंद कर दिया है। फिलहाल अगर कोई यूजर प्राइम मेंबरशिप लेना चाहता है, तो उनके पास तीन महीने या सालभर की मेंबरशिप के विकल्प उपलब्ध हैं। 3 महीने का प्राइम वीडियो प्लान 329 रुपये और सालाना प्लान की कीमत 999 रुपये है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...