ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से शुक्रवार सुबह सोने-चांदी के रेट में बड़ा उछाल दिखा है. सोना एक बार फिर 51 के पार निकल गया, जबकि चांदी 64 हजार के ऊपर बिक रही है.
आज के कारोबार में चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिखा है. MCX पर सुबह चांदी का वायदा भाव 0.44 फीसदी चढ़ गया और चांदी 433 रुपये महंगी होकर 64,350 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.
सोने और चांदी कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट की वजह से आज सोने का भाव चढ़ गया. एक दिन पहले तक 1,900 डॉलर से नीचे कारोबार करने वाले गोल्ड का भाव आज शुरुआती कारोबार में ही चढ़ गया.
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि पिछले कुछ सत्र में गिरावट के बाद अब सोने की कीमतों में दोबारा तेजी आनी शुरू हो गई है. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है.