कैमरून में उत्तरी क्षेत्र के फोटोकोल इलाके में आतंकवादी संगठन बोको हरम के आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 26 अन्य लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारयों ने हमले की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है. आतंकवादी संगठन बोको हरम ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
स्थानीय पत्रकारों के अनुसार आत्मघाती हमलावर फोटोकोल इलाके में भीड़ से भरे हुए पुल के पास गया और फिर बम से अपने आप को उड़ा लिया. मृतकों और घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बोको हराम ने 50 लोगों का अपहरण करके उनका कत्ल कर दिया था जिसके बाद यह आत्मघाती हमला किया गया है.