Breaking News

डीएम ऑफिस में बम की सूचना से मची अफरातफरी, पूरे कार्यालय परिसर को सील किया

बाराबंकी:  कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय में बम होने की सूचना से सोमवार को अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार यह जानकारी जिलाधिकारी को एक ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसके बाद बिना समय गंवाए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर न्यायालय, वेटिंग रूम, नजरत अनुभाग और अन्य कार्यालयों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सील कर दिया गया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मेल कहां से आया और इसकी सत्यता क्या है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता नहीं चला है।

घटना के बाद कर्मचारियों और आम लोगों में डर का माहौल बन गया। हालांकि कुछ ही समय बाद स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह में न आएं और कोई भी संदिग्ध जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

About News Desk (P)

Check Also

UP के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से प्रारंभ

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (Government Secondary Schools) में कार्यरत सहायक ...