Breaking News

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने कर दी ऐसी गलती… रिजल्ट देख विद्यार्थियों के उड़े होश, विरोध प्रदर्शन

बरेली:  बरेली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में मंडल के विद्यार्थियों ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी गलत परिणाम के विरोध में प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की ओर से चार अप्रैल को स्नातक के रिजल्ट जारी किए गए थे। इसमें विद्यार्थियों के रिजल्ट में अनुपस्थिति दर्शाई गई है। रिजल्ट देखकर विद्यार्थी हैरान रह गए।

बहेड़ी, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बदायूं व चंदौसी से आए विद्यार्थियों का कहना था कि उन्होंने परीक्षा दी है, फिर भी विश्वविद्यालय ने उनके रिजल्ट में अनुपस्थिति दिखा दी। वहीं कुछ विद्यार्थियों का तो पोर्टल पर रिजल्ट ही शो नहीं हो रहा है। ऐसे में छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश कैसे ले सकते हैं। प्रदर्शन के दौरान दो छात्राएं बेहोश भी हो गईं। परिषद के पदाधिकारी आनन फानन उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से लगातार इस तरह की गड़बड़ी देखने को मिल रही है। इससे छात्रों का नुकसान हो रहा है। कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के अवकाश पर होने के कारण एडमिशन सेल के डायरेक्टर एसके पांडे से इसे जल्द ठीक करने की मांग की है। आनंद ने बताया कि 20 अप्रैल तक त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया तो 25 अप्रैल को उग्र आंदोलन किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...