Breaking News

बंधन

बंधन

वन से आते समय नही था मन में
यह विचार।
इंसानो की बस्ती में ऐसे होगा सत्कार।।
याद आ रहा बचपन अपना
जंगल में मंगल था कितना।
माँ की पीठ पर बैठे बैठे।।

मंजिल होती पार।
भरा भरा था वानर कुनबा
झगड़ा प्रेम सभी था अपना।
मन में गांठ कभी न पड़ती
जीवन का उल्लास।।
ईर्ष्या स्वार्थ कभी न जाना
छल कपट सब था बेगाना।
आकर यहां पर देखी हमने
नफरत की दीवार।। वन..

           डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

धनश्री की सफ़ेद टी-शर्ट पर लिखे ‘हिट ए 5’ का क्या है राज़

क्रिकेट पूरी तरह से 4 या 6 मारने के बारे में है लेकिन “हिट ए ...