लखनऊ। राजधानी में रहने वाले मेधावी छात्र साक्षी प्रद्युम्न की उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी भेजी हुई चिट्ठी का संज्ञान लिया। साक्षी इस साल आईएससी बोर्ड से कक्षा 12वीं के टॉपर हैं। जिसके बाद उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने का श्रेय पीएम मोदी द्वारा लिखी गई किताब ’एग्जाम वॉरियर्स’ को दिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के डर को समाप्त करने हेतु ’एग्जाम वॉरियर्स’ नामक किताब लिखी थी, जिसमें परीक्षा में बेहतर अंक लाने व आत्मरक्षा करने के टिप्स दिए हैं।
साक्षी प्रद्युम्न ने पीएम को किया था मेल
साक्षी प्रद्युम्न ने पीएम मोदी को एक लिखा था। उसमें उन्होंने कहा- परीक्षा से पहले मुझे ’एग्जाम वॉरियर्स’ नामक किताब के रूप में एक बेहतरीन गिफ्ट मिला। जैसा आपने किताब में कहा कि हमें योद्धा होना चाहिए, चिंता करने वाला नहीं बनना चाहिए, तो मैंने इस मंत्र को अपनी जिंदगी में अपना लिया। आपके प्यार और दुआओं की बदौलत मैंने परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और पहली रैंक हासिल की।
ट्वीट कर उसका शुक्रिया अदा किया
साक्षी का मेल प्राप्त होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर साक्षी का मेल ट्वीट कर उसका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा- “साक्षी, इस खूबसूरत पत्र के लिए आपका शुक्रिया। मुझे खुशी है कि एग्जाम वॉरियर्स ने आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद की, मेरी शुभकामनाएं।“
पीएम मोदी ने साक्षी का मेल अपने ट्विटर अकाउंट पर जब ट्वीट किया तो साक्षी खुशी से उछल पड़े। साक्षी ने बताया कि उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि पीएम मोदी ने उनका मेल ट्वीट किया और साथ ही धन्यवाद भी कहा है। ये बहुत बड़ी और सरप्राइज करने वाली बात है। किताब के बारे में साक्षी का कहना है कि परीक्षा के दौरान नर्वसनेस और टेंशन के कारण छात्र-छात्रा वो बातें फॉलो नहीं कर पाते जो किताबों में हैं, लेकिन उन्हें बुक में लिखी बातों को हमेशा फॉलो करना चाहिए। बुक से उन्हें टाइम मैनेजमेंट ओर प्रजेंटेशन को समझने में भी मदद मिली।
ये भी पढ़ें :- Karni sena : सरकार कराए मुन्ना बजरंगी की हत्या की सीबीआई जांच
ये भी पढ़ें :-अखिलेश यादव की बोई फसल काटने की तैयारी मायावती