Breaking News

समय से पूरे कराएं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज: ब्रजेश पाठक

• आगामी सत्र से फेज-3 के 14 मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करें

• एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डॉ राम मनोहर लोहिया आदि संस्थानों में आपातकाल सेवाएं और बेहतर हों

• धार्मिक स्थल जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने पर दें ध्यान

• सीएससी, पीएससी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटरों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हों

• बढ़ रही ठंड के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध किये जाएं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों को गुणवत्ता के साथ एवं अनुबंध की समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि आगामी सत्र से फेज-3 के 14 मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ किया जा सकें।

👉यूपी विधानसभा सत्र: सदन में मोबाइल लेकर नहीं जा पाएंगे विधायक, 66 साल बाद नए नियमों से संचालित होगा सत्र

उन्होंने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेजों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों को मेडिकल कालेजों के ही पास बनाया जाय। उपमुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डॉ राम मनोहर लोहिया आदि संस्थानों में आपातकाल सेवाओं को और बेहतर करने के आदेश दिये हैं, जिससे कि वहां पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और मरीजों का बेहतर इलाज हो सके।

प्रदेश के धार्मिक स्थल जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाय जिससे कि वहां पर आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

साफ-सफाई का रखें खास ध्यान

उन्होंने अधिकारियों को आदेशित किया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों की रंगाई-पुताई करवायी जाएं। उन्होंने कहा कि सीएससी, पीएससी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटरों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाय। आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भण्डार सुनिश्चित किया जाय। प्रदेश में बढ़ रही ठंड के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध किये जाएं।

समय से पूरे कराएं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज: ब्रजेश पाठक

अस्पतालों में आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों हेतु भी उचित प्रबंध किये जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सेन शर्मा, सचिव रंजन कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य दीपा त्यागी सहित विशेष सचिवगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ समूह के ग्रुप कमांडर ने 2 एमटी बीएन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीएटीसी शिविर का दौरा किया

लखनऊ। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा (Brigadier Neeraj Punetha) ने 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर ...