लखनऊ। अंग्रेजों के समय से चल रही कैंप कार्यालय के वीआईपी कल्चर मौजूदा डीएम ने खत्म कर दी है। अब अन्य अफसर कर्मचारियों की तरह वह सभी काम कलेक्ट्रेट से निपटा रहे हैं। डीएम आवास में अब आपदा या किसी बड़ी घटना के लिए कंट्रोल रूम और कर्मचारी रहेंगे। अभी तक डीएम लखनऊ के शिविर कार्यालय में बैठकें होती थीं। दफ्तर के काम भी डीएम आवास पर बने शिविर कार्यालय से निपटाते थे। बस कोर्ट और चंद महत्वपूर्ण बैठकों के लिए डीएम कलेक्ट्रेट जाते थे। इसीलिए मिलने वालों का तांता कलेक्ट्रेट की बजाय डीएम आवास पर लगा रहता था।
मौजूदा डीएम कौशल राज शर्मा ने
मौजूदा डीएम कौशल राज शर्मा ने इस परिपाटी को बदल दिया है। आजादी से पहले 63 और बाद में 47 अफसर इसी आवास से शिविर कार्यालय चलाते रहे हैं।एक हजार से अधिक फाइलों का निस्तारण कलेक्ट्रेट से कियाः डीएम कौशल राज शर्मा ने व्यवस्था बदलने के बाद सभी फाइलों का निस्तारण कलेक्ट्रेट से शुरू किया। अब तक एक हजार से अधिक फाइलों का निस्तारण हो चुका है। कर्मचारियों ने बताया कि उनको निर्देश हैं कि कोई भी फाइल आवास पर न पहुंचाएं।