Breaking News

BSF ने पकड़ी पाकिस्तानी बोट

आय दिन पाकिस्तान की तरफ से देश  के सीमाओं में घुसपैठ जारी ही रह रही।
कभी सीज़फ़ायर का उल्लंघन होता है ,तो कभी घुसपैठ जारी रहती है।
ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से कच्छ के नलक्रिक एरिया में  BSF के जवानों द्वारा पाकिस्तानी बोट पकड़ी गयी।

BSF के पकड़ में आने से पहले ही हुए फरार

नलक्रिक एरिया से BSF में मछुवारों से भरी एक पाकिस्तानी बोट पकड़ी।
इससे पहले के कि बीएसफ मछुवारो को पकड़ कर पूछताछ करती ,मछुवारे भागने में कामयाब हो गए।

  • आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के लिए कच्छ अंतरराष्ट्रीय सीमा को टार्गेट बनाया जा रहा है।
  • बीएसएफ ने जो बोट पकड़ी है, वो सिंगल इंजन वाली थी और इसका इस्तेमाल ज्यादातर मछली पकड़ने में होता है।
  • इस बोट से बीएसएफ को मछली, डीजल भरे कैन ही मिले हैं।
  • अभी चार दिन पहले कच्छ में भारत-पाक सीमा से सटे लखपत से पाकिस्तानी बोट मिली थी।

इस घटना के बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा से सटे गांवों व संवेदनशील एरिया में बीएसएफ के जवानों द्वारा चैंकिंग की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...