Breaking News

इस खिलाड़ी ने बनाये सिर्फ 7 दिन में 3 world record

आमतौर पर एक विश्व रिकॉर्ड का महत्व क्या होता है ये हम समझ सकते हैं।
लेकिन अफगानिस्तान के इस युवा खिलाडी ने सिर्फ एक नहीं बल्कि 3-3 world record अपने नाम कर इतिहास ही रच दिया।

3 world record बनाया इस युवा स्पिनर ने

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने दुनिया भर को चौंकाते हुए पिछले सात दिनों में तीन world record बनाए। इस लेग स्पिनर की उम्र अभी महज़ 19 वर्ष ही है और ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

अगसर स्टेनिकजई की जगह लेंगे राशिद

अफगानिस्तान के कप्तान अगसर स्टेनिकजई अभी अपेंडिक्स का ऑपरेशन होने के कारण अनफिट चल रहे।

ऐसी परिस्थिति में राशिद  खान को विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से

दो अभ्यास मैचों से 4 मार्च तक विश्व कप क्वालीफायर में अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

ऐसे में कप्तान राशिद सिर्फ 19 साल और 165 दिन के होंगे और सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे ।

  • अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान होने का श्रेय 20 वर्ष 297 दिन की उम्र में बांग्लादेश के राजिन सालेह को हासिल है।
  • राशिद पिछले 20 फरवरी को आईसीसी वनडे रैंकिंग में 19 वर्ष 152 दिन की उम्र में दुनिया के नंबर वन बनने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने 19 वर्ष 152 दिन की उम्र में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था।
  • सभी को चौंकाते हुए राशिद ने इसके पांच दिन बाद ही आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच सबसे युवा गेंदबाज बन गए।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...