Breaking News

नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजीज डे (30 जनवरी) पर विशेष

  • उपेक्षित बीमारियां रोगी बनाने के साथ परिवार को भी बनाती हैं आर्थिक रूप से कमजोर
  • चिकित्सक व जनता का इन बीमारियों के प्रति संवेदनशील होना जरूरी

औरैया। फाइलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया, कुष्ठ रोग जैसी उपेक्षित बीमारियों (नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजीज) को खत्म करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से दृढ़संकल्प है। समुदाय को भी इन बीमारियों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए ही हर साल 30 जनवरी को नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजीज डे मनाया जाता है। यह बीमारियां किसी इंसान को रोगी बनाने के साथ-साथ परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर भी बना देती हैं।

ट्रापिकल बीमारियों के सम्बन्ध में संचारी रोगों के नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर पुरी बताते हैं यह बीमारियां वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट, फंगस और टाक्सिन से होती हैं। यह बीमारियां उपेक्षित जनता के बीच ही पाई जाती हैं, इसीलिए यह उपेक्षित बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें खत्म किया जा सकता है। हमने चेचक को खत्म किया है। फाइलेरिया में भी विभाग की इच्छा शक्ति दिखी है। इसी तरह इन बीमारियों को भी खत्म कर सकते हैं।

डॉ. पुरी ने बताया कि इन बीमारियों के प्रति विभाग के अलावा समुदाय भी जागरूक नहीं रहा है। समुदाय के स्तर पर अगर किसी मरीज को हल्के लक्षण भी दिखें तो फौरन पास के सरकारी अस्पताल में दिखाएं, वह चाहे परिवार का सदस्य हो या आस-पास का। आगे बढ़कर की गई यही मदद इन बीमारियों को काबू करने में सहायक बनेंगी।

सतर्कता बरतें- बीमारियों से बचें : डॉ. पुरी का कहना है कि इनमें से अधिकतर बीमारियाँ मच्छरों के काटने से होती हैं, इसलिए मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घर व आस-पास साफ-सफाई रखें, जलजमाव न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। इसके प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देकर भी इन बीमारियों से बचा जा सकता है। उनके मुताबिक हम समय समय पर फाइलेरिया का एमडीए राउंड चलाते हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि एनटीडी पर समुदाय में भी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। समुदाय की जागरूकता उसे और उनके जैसों को इस बीमारी से बचा सकती है। मामूली लक्षण देखें तो फौरन पास के सरकारी अस्पताल ले जाएं।

क्या कहते हैं आँकड़े : ग्लोबल बर्डन आफ डिज़ीज़ स्टडी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 16 उपेक्षित बीमारियों में से 11 भारत में बहुतायत में पाई जाती हैं यानि इन 11 बीमारियों के सबसे ज्यादा और सबसे बिगड़े केस अपने देश में हैं । रिपोर्ट बताती है कि भारत में लिम्फैटिक फाइलेरिया के 87 लाख केस हैं जो दुनिया का 29 प्रतिशत है। इसी तरह कालाजार के देश में 13530 केस हैं जो दुनिया का 45 प्रतिशत है। कुष्ठ रोग के 187730 केस हैं जो दुनिया का 36 फीसदी है। रैबीज के 4370 केस हैं जो विश्व का 33 प्रतिशत है।

उपेक्षित बीमारियां : फाइलेरिया, कालाजार, कुष्ठ रोग, चिकनगुनिया, डेंगू, रैबीज, स्कैबीज, हुकवार्म, एसकैरियासिज।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ILSSD-2025 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन, VC प्रो आलोक कुमार राय को मानद फैलोशिप

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) ने ‘इनॉवेशन इन लाइफ साइंसेज़ फॉर ...