Breaking News

Buddha Dhatu Shobha Yatra : भिक्षुओं ने की विशेष पूजा, Thai Clinic में निःशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ

कसया/कुशीनगर, (मुन्ना राय)। बुद्ध स्थली कुशीनगर (/Kushinagar) स्थित थाई मोनेस्ट्री परिसर (Thai Monastery complex) में माघी अमावस्या (Maghi Amavasya) के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय बुद्ध धातु शोभा यात्रा (Buddha Dhatu Shobha Yatra) समारोह के तीसरे दिन थाई बौद्ध भिक्षुओं और अतिथियों ने मुख्य महा परिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा का विशेष पूजन कर चीवर चढ़ाया। इस मौके पर थाई क्लिनिक (Thai Clinic) में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा कैंप (free medical camp) का शुभारंभ किया गया।

शनिवार को थाई बौद्ध धर्म गुरु था थे बोदी योंग और मुख्य थाई मंदिर में प्रमुख भंते फ़्राविडेस्चेरियन (डॉ. पी सोम पोंग) के नेतृत्व में थाई अतिथि समिथ पोंगरीथ, मिसेज किरिनरात, चिया युवान, मिसेज अमपोर्न, मिसेज विफा, चावा लित और भिक्षुओं ने विधि विधान से भगवान बुद्ध का विशेष पूजन किया।

इस मौके पर थाई कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ थाई परम्परा के अनुसार किया गया और अतिथियों को बुद्ध की प्रतिमा बौद्ध धर्म गुरुओं ने भेंट की। कैंप में चिकित्सक डॉ बीएन सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट रंजीत, फार्मासिस्ट भारतेंदु भूषण ने 50 मरीजों की जांचकर दवा वितरित की।

इस मौके पर थाई कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया । इस दौरान भंते सोन क्रान, भंते कितिफ़ान, भंते अचान पविन, भंते समित, अंबिकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड, सूरज कुमार यादव, गौतम शर्मा आदि सहित अन्य भंते मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

सीज़ फ़ायर कराने के ट्रम्प के दावे पर मोदी जी की चुप्पी शर्मनाक है : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Government) को चाहिए कि संसद का विशेष सत्र (Special Session ...