Breaking News

Bus Service Resumed: करीब दो साल बाद एक बार फिर भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू हुई बस सेवा

बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पार बस सेवा दो साल बाद आज से फिर से शुरू हो गई।ढाका-कोलकाता-ढाका बस को ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इससे पहले 29 मई को दोनों देशों के बीच रेल सेवा फिर से शुरू की गई थी।

ये सेवा COVID-19 महामारी के कारण दो साल से बंद थी। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पहली बस ढाका की मोतीझील  से शुक्रवार सुबह 7:00 बजे रवाना होगी।

अगरतला-अखौरा और हरिदासपुर-बेनापोल के माध्यम से भारत-बांग्लादेश बस सेवाएं फिर से शुरू हुईं। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को आज सुबह ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसका मकसद सस्ती और जन-केंद्रित आवाजाही को बढ़ावा देना है।’

बांग्लादेश में भारतीय हाई कमीशन  ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत-बांग्लादेश क्रॉस-बॉर्डर बस सेवा फिर से शुरू! ICP अगरतला-अखौरा और ICP हरिदासपुर-बेनापोल के माध्यम से भारत-बांग्लादेश के बीच बस सेवाएं ढाका-कोलकाता-ढाका बस को आज सुबह ढाका से हरी झंडी दिखाने के साथ फिर से शुरू हुईं, यह किफायती, जन-केंद्रित कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...