Breaking News

रेल के साथ व्यापार : लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों पर ‘क्लॉक रूम’ विकसित करने की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ। भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में किया जा रहे प्रयासों के तहत, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनो पर अमानती सामान घर (क्लॉक रूम ) विकसित करने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति (EOI ) को आमंत्रित करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है एवं इस व्यवस्था के अंतर्गत व्यापारी वर्ग को रेलवे में अमानती सामान घर (क्लॉक रूम) को विकसित करने हेतु व्यावसायिक अवसर प्रदान करने की योजना है।

रेल के साथ व्यापार : लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों पर ‘क्लॉक रूम’ विकसित करने की प्रक्रिया शुरू

इस प्रक्रिया की मुख्य विशेषतायें इस प्रकार निर्धारित की गई है-

यात्री संवाद मूलक तंत्र के सृजन के लिए कार्य क्षेत्र।
• निवेश का उद्देश्य देश भर में सुरक्षित क्लॉक रूम बनाना होगा।
• रेलवे के साथ राजस्व साझेदारी |ं
• ROMT(renovate operate maintenance and transfer) मॉडल में बदलाव किये बगैर कोई भी नवीन व्यवसाय मॉडल प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत किये जाने वाले विकास/सुधार कार्यो का व्योरा इस प्रकार है :-

• जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण।
• प्रकाश सम्बन्धी व्य्वास्थाएं।
• डिजिटल लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराना।
• असाइनमेंट की व्यवस्थित स्टैकिंग।
• क्लॉक रूम क्षेत्र की निगरानी और रख- रखाव।
• ROMT मानदंडो के अनुसार मूलभूत सुविधाए एवं अन्य सुधार कार्य।

बता दें कि वर्तमान यातायात क्षमता वाले क्लॉक रूम (प्रतिमाह सामान की औसत संख्या) लखनऊ स्टेशन पर 1436 नग एवं वाराणसी स्टेशन पर 690 नग है। इस विषय में इच्छुक पार्टियाँ 08 जून को 15:00 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर रेलवे लखनऊ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) राहुल से सम्पर्क कर सकते है, जिनका मोबाईल नंबर 9794833951 है एवं ई मेल आईडी srdcmfs@gmail.com है, जिस पर अलग-अलग रूप से प्रत्येक क्लॉक रूम के स्थान के लिए प्रस्ताव सम्बन्धी विवरण के साथ अपनी EOI / सुझाव भेज सकते है | इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7007623547 पर भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

 

About reporter

Check Also

KSB Ltd ने साल की पहली तिमाही में दिखी अच्छी प्रगति और स्थिरता  

लखनऊ। पंप और वाल्व के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली केएसबी लिमिटेड (KSB Ltd) ने ...