Breaking News

जिलाधिकारी ने मानक के विपरीत बन रहे काॅम्प्लेक्सो का किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने त्रिपुला से लेकर सिविल लाइन्स तक नवनिर्मित काॅम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित काॅम्प्लेक्स के मालिकों से बात की और नवनिर्माण भवनों का नक्शा मांगा और उसकी जांच की। जिसमें कई काॅम्प्लेक्स बिना नक्शे के तैयार किये जा रहे थे।

मौके पर उपस्थित आरडीए के सचिव व जेई को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या पूरी रायबरेली को बेंच लोगे तथा निर्देश दिये कि बिना नक्शे के तथा मानकों के विपरीत तैयार हो रहे हैं और रोड किनारे अनाधिकृत रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने लखनऊ एनएच-30 त्रिपुला से छजलापुर तक बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों के द्वारा किये गये अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामअभिलाष सहित आरडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...