Breaking News

अमेरिका-मिस्र के राष्ट्रपतियों ने फोन पर की बात, गाजा में मानवीय संकट से निपटने के प्रयासों पर चर्चा

हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग लड़ रहे हैं। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास को निशाना बनाने के लिए दक्षिणी गाजा में अपने सैन्य अभियान के साथ आगे बढ़ने के संकल्प के साथ ही इस्राइल ने राफा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इस युद्ध में अमेरिका लगातार इस्राइल का साथ दे रहा है। अब राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के अपने समकक्ष अब्देल फतह अल-सीसी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और गाजा में मानवीय संकट को दूर करने के लिए उनके निरंतर प्रयासों पर बात की। इसके अलावा, बाइडन ने केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से संयुक्त राष्ट्र सहायता के भेजने की अनुमति देने की अल-सीसी की प्रतिबद्धता की सराहना की।

 

अगले सप्ताह काहिरा में भेजेगा टीम
व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान बाइडन ने मिस्र और इस्राइल को स्वीकार्य व्यवस्थाओं के साथ राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके साथ ही आगे की चर्चा के लिए अगले सप्ताह काहिरा में एक वरिष्ठ टीम भेजने पर सहमति व्यक्त की।

बंधकों की रिहाई पर चर्चा
जो बाइडन ने एक्स पर कहा, ‘आज मैंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से फोन पर बात की। इस दौरान बंधकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर चर्चा हुई। मैं केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से संयुक्त राष्ट्र सहायता भेजने की अनुमति देने के लिए उनकी सराहना करता हूं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र से गाजा में सहायता भेजने के प्रयासों के लिए अल-सीसी का आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने गाजा में तत्काल और निरंतर संघर्ष विराम के साथ बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए नई पहलों पर भी बातचीत की। दोनों पक्ष सीधे और अपनी वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा टीमों के माध्यम से नियमित संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

राष्ट्रपति अल-सिसी का धन्यवाद
व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘बाइडन ने मिस्र और इस्राइल दोनों के राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलने की कोशिश का समर्थन करने के लिए आभार जताया। दोनों देशों ने आगे की चर्चा के लिए अगले सप्ताह काहिरा में एक वरिष्ठ टीम भेजने पर सहमति व्यक्त की। राष्ट्रपति बाइडन ने मिस्र से गाजा में सहायता भेजने के लिए राष्ट्रपति अल-सिसी का एक बार फिर धन्यवाद किया।’

सात माह से जंग जारी
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 30000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

About News Desk (P)

Check Also

अगले साल कनाडा में होने वाले G-7 में पीएम मोदी को करेंगे आमंत्रित? जस्टिन ट्रूडो ने दिया ये जवाब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगले साल होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन ...