Breaking News

अम्बेडकर नगर कार्यक्रम आयोजित कर MLC हरिओम पांडेय ने दिव्यांगो को बांटा ट्राई साइकिल

अम्बेडकर नगर। रविवार को प्रोजेक्ट अलंकार मुख्यमंत्री के सम्बोधन के अवसर पर जीआईसी रगड़गज में पांच दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, एक कान की मशीन, दो व्हीलचेयर का सांकेतिक वितरण किया गया, जिसमें हरिओम पांडेय सदस्य विधान परिषद (MLC) एंव अविनाश सिंह जिलाधिकारी, विकम कौशल जिला समाज कल्याण अधिकारी, राकेश कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी, छोटेलाल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थिति रहे।

अम्बेडकर नगरकार्यक्रम आयोजित कर MLC हरिओम पांडेय ने दिव्यांगो को बांटा ट्राई साइकिल

लोहिया भवन में 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, पांच व्हीलचेयर, एक स्मार्टकेन का वितरण मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी उपायुक्त श्रमरोजगार की उपस्थिति में किया गया।

👉बाल विकास व महिला कल्याण मंत्री ने सपा-कांग्रेस पर किया तीखा हमला

सभी दिव्यांगजनों को माला और लंचपैकेट देकर विदा किया गया। जनप्रतिनिधियों एंव जिलाधिकारी के हाथो से सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

राधाष्टमी पर 11 सितंबर को मनाया जाएगा भगवती राधा का जन्मदिन

सनातन धर्म में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि श्री राधाष्टमी के नाम ...