Breaking News

अम्बेडकर नगर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुई तैयारी बैठक

अंबेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में समस्त नोडल अधिकारी, अपर नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, उड़न दस्ता टीम, समस्त स्थाई निगरानी टीम, समस्त एमसीसी टीम, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।

👉अम्बेडकर नगरकार्यक्रम आयोजित कर MLC हरिओम पांडेय ने दिव्यांगो को बांटा ट्राई साइकिल

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की तैयारी के बारे में बिंदुवार जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारी, अपर नोडल अधिकारी व प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगाए गए समस्त कार्मिक दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें जिससे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके।

अम्बेडकर नगर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुई तैयारी बैठक

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाए, जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में आसानी हो। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों व आदेशों का अक्षरश: पालन करें। किसी भी प्रकार के लापरवाही करने पर पूर्णत: जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

👉भारत-नेपाल में जल्द शुरू होगी डिजिटल भुगतान सेवा, नए दिशा-निर्देश जारी

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी दया शंकर पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

गणित प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र गोल्ड टॉपर

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस के कक्षा-5 के छात्र आर्यन प्रकाश जौहर ने ...