Breaking News

California : आग से हुई बर्बादी का ट्रंप ने लिया जायजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने California कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी आग से तबाह हुए क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस त्रासदी के लिए फिर वन विभाग के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ें :- Amritsar : बम धमाके में तीन की मौत

California  प्रांत में कैंप फायर

कैलिफोर्निया California प्रांत में कैंप फायर से फैली आग अब तक 76 लोगों की जान ले चुकी है। एक हजार से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। आग से तबाह पैराडाइज शहर में ट्रंप ने कहा, ’हमने कैलिफोर्निया में ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा।

यह शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। सड़कों पर केवल आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी दिख रहे हैं। यह बहुत दुखद है। चारों तरफ त्रासदी के निशान हैं।’ स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए ट्रंप ने कहा, ’मुझे बताया गया है कि इससे कहीं अधिक तबाही अन्य इलाकों में हुई है।’ ट्रंप के स्वागत में खड़े थे लोग इस मुश्किल घड़ी में भी उत्तरी कैलिफोर्निया के लोग ट्रंप के काफिले के स्वागत के लिए हाथों में झंडे लिए खड़े थे और उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। उत्तरी कैलिफोर्निया को ट्रंप का गढ़ माना जाता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान उपचुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी का दबदबा, नहीं चला इमरान खान का जादू

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पीएमएलएन पार्टी का दबदबा देखने को मिला है। नवाज ...