Breaking News

कानपुर के मंटोरा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन

• डॉ रितु बाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, श्री कृष्ण की झांकी ने सबका मनमोह लिया

कानपुर। मंटोरा पब्लिक स्कूल कल्याणपुर कानपुर में वार्षिक उत्सव नवरस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. ऋतु बाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ हनुमान चालीसा के द्वारा हुआ। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति के साथ हनुमान जी के अलौकिक रूपों का वर्णन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक तरफ जहां श्री कृष्ण की झांकियों से सबका मनमोह लिया वहीं दूसरी ओर वीर रस के माध्यम से सभी को भावुक कर दिया।

लघुशंका के लिए रूके युवक की बाइक में दूसरी बाइक ने मारी टक्कर, राहगीरों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, मौत

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योगा रहा। जिसमें बच्चों ने विभिन्न योग मुद्राओं से सबका ध्यान आकर्षित कर सबको अचंभित कर दिया। साथ में भक्त प्रहलाद नामक भक्ति रस से भावविभोर कर देने वाले नाटक का मंचन किया गया। बच्चों ने हास्य रस में कव्वाली के माध्यम से भी सभी को खूब लोटपोट कर दिया।

वार्षिक उत्सव में स्कूल की निर्देशिका रति गुप्ता, प्रधााध्यापिका डॉ ऋतु बाजपेई तथा मैनेजर रजत गुप्ता, कवयित्री प्रीति शुक्ला सहित कई छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...