Breaking News

शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि एमबीए और बीटेक (ईसी) के 11 छात्र एवं छात्राओ का बोर्ज़ हैगर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Borz Hager India Private Limited), दिल्ली में सर्विस इंजीनियर के पद पर 4.50 लाख के एनुअल पैकेज पर और सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर 5.50 लाख के एनुअल पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।

👉AKTU में एमबीए के छात्र पढ़ेंगे आध्यात्मिकता और वेदिक विजडम

शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय

चयनित होने वाले छात्रों में दिव्यंका वार्ष्णेय (सर्विस इंजीनियर), भानुप्रिया गुप्ता-सर्विस इंजीनियर), नवनीत कुमार (सर्विस इंजीनियर), प्रवीण शर्मा (सर्विस इंजीनियर), अंकित सिंह (सर्विस इंजीनियर), ऋषभ कुमार (सर्विस इंजीनियर), प्रदीप गुप्ता (सेल्स एग्जीक्यूटिव), नीलेश कुमार (सेल्स एग्जीक्यूटिव), अतुल कुमार (सेल्स एग्जीक्यूटिव), शिवम कुमार (सेल्स एग्जीक्यूटिव), रजनीश (सेल्स एग्जीक्यूटिव) शामिल हैं।

👉स्कूल है मगर शिक्षक नहीं!

अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो सीके दीक्षित ने बताया कि संस्थान में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे वर्तमान सत्र मे संस्थान के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में हो सका है। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह और डायरेक्टर प्लेसमेंट विराग दीक्षित ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...