Breaking News

N.E. Railway : ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी निरस्त ट्रेनें

लखनऊ। पूर्वोत्‍तर रेलवे के फेफना-चित, बडागांव-ताजपुर, डेहमा-करीमुद्दीन स्‍टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा। इसके चलते, कुछ ट्रेनें अस्‍थाई रूप से और आंशिक रूप से निरस्‍त की जाएंगी और उन्हें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

04. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली सीवान-छपरा, छपरा-औंडिहार, छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा, बलिया वाराणसी सिटी-बलिया तथा बलिया-शाहगंज-बलिया स्‍पेशल रद्द रहेंगी । 05. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली शाहगंज-बलिया स्‍पेशल रद्द रहेगी।

02 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली आनन्‍द विहार टर्मिनल-बलिया भृगु सुपरफास्‍ट अपनी यात्रा गाजीपुर सिटी पर समाप्‍त करेगी। इस कारण से 03. अप्रैल को चलने वाली बलिया आनन्‍द विहार टर्मिनल सुपर फास्‍ट अपनी यात्रा गाजीपुर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी । 02. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-बलिया स्‍पेशल अपनी यात्रा मऊ जं0 पर समाप्‍त करेगी।

इसके चलते, 03. अप्रैल को चलने वाली बलिया-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल अपनी यात्रा मऊ जं0 से प्रारम्‍भ करेगी। 03 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली कोलकत्‍ता-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बलिया पर समाप्‍त करेगी । परिणामस्‍वरूप 04 अप्रैल को चलने वाली गाजीपुर सिटी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बलिया से प्रारम्‍भ करेगी।

31 मार्च , 01 अप्रैल तथा 03 .अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी । 01. अप्रैल को चलने वाली बलसाड-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल तथा 02. अप्रैल को चलने वाली अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता मऊ-भटनी-छपरा परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

02. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली डिब्रुगढ-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फेफना-मऊ-औंडिहार परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 02 अप्रैल को चलने वाली बलसाड-मुजफफरपुर एक्‍सप्रेस, 03 अप्रैल को चलने वाली लखनऊ-छपरा एक्‍सप्रेस तथा आनन्‍द विहार टर्मिनल-रक्‍सौल सदभावना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 04. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली छपरा-दुर्ग एक्‍सपेस बरासता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...