Breaking News

गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के 357वाँ युगऋषि सम्पूर्ण वाङ्मय साहित्य की स्थापना

यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के सक्रीय सदस्य, मधु अग्रवाल ने भेंट किया। साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका (हिन्दी/अंग्रेजी) भेंट की।

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘रेस आई.ए.एस. कोचिंग आलमबाग शाखा लखनऊ’’ में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 357वाँ वाङ्मय स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के सक्रीय सदस्य, मधु अग्रवाल ने भेंट किया। साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका (हिन्दी/अंग्रेजी) भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि साहित्य मानवीय मूल्य व्यवसायिक नैतिकता की शिक्षा प्रदान करता है। डॉ. नरेन्द्र देव ने निरोगी जीवन जीने के ऋषि सूत्र दिये एवं शाखा प्रमुख निशा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के उमानन्द शर्मा, डॉ. नरेन्द्र देव, अनिल भटनागर संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश शुक्ला एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती लोली शुक्ला, शाखा प्रमुख श्रीमती निशा सिंह सहित छात्र-छात्रायें शिक्षक-शिक्षिकायें आदि मौजूद थे।

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...