लखनऊ। कैंसर अवेयरनेस “ड्राइव फॉर लाइफ” थीम के अन्तर्गत लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 के सारे इनरव्हील क्लब्स ऑफ़ लखनऊ की संयुक्त महिला कार रैली का आयोजन किया गया। सीजन-5 ऑल वोमेंस कार रैली की कनवेनर पीडीसी अलका बंसल ने बताया कि इस साल कार रैली की थीम ड्राइव फॉर लाइफ है, जो कैंसर से पीड़ित उन बच्चों जिनके अभिवावक इलाज कराने में सक्षम नहीं है, उनके उपचार हेतु की जा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ वर्षा विनय कुमार थी। इस आयोजन के दौरान दस -दस हज़ार रुपए के दस चेकस कैंसर से पीड़ित बच्चों की कीमोथेरेपी कराने के लिए पैरेंट्स को दिये गये। इस प्रोजेक्ट की इंचार्ज मोनिका बंसल थी।
रैली में लखनऊ के सारे इनरव्हील क्लब्स के प्रेसिडेंट्स ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली का प्रारंभ 1090 चौराहा से चीफ़ गेस्ट डीसी डॉ वर्षा विनय कुमार, एसोसिएशन ट्रेजरर पीडीसी अर्चना बाजपेयी व आईपीएस रुचिका चौधरी (वोमेन एंड चाइल्ड सिक्योरिटी विंग) ने फ्लैग ऑफ करके किया। इस रैली का समापन फिरोज हैंग आउट पर हुआ।
ऑल वोमेन कार रैली सीजन 5 की गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ योगिता भाटिया- Cankid संस्था (जोकि कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज करती है), सपना उपाध्याय ( फाउंडर ईश्वर चाइल्ड फाउंडेशन) व डॉ निर्मला पंत (डाइरेक्टर ऑफ़ कैन्सर इंस्टीट्यूट) थे। कार रैली का मुख्य आकर्षण ड्राइव फॉर लाइफ थीम के अनुसार कारो व उनके चालको की सज्जा थी, जोकि देखने योग्य थी। सुबह सुबह लखनऊ की सड़क पर निकली रंग बिरंगी कारे 1090 चौराहे का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।
रैली में “बेस्ट डेकोरेटेड कार” की श्रेणी में फर्स्ट प्राइज टीम अवध कॉलेजिएट जातिंदर वालिया, प्रियंका, सम्बुल व नितिन को मिला। जबकि “बेस्ट ड्रेस्ड ग्रुप” श्रेणी में फर्स्ट प्राइज पूजा, सुनीता, ममता व ऋतु को मिला और इसी श्रेणी में सेकंड प्राइज शैलजा भार्गव, रेखा लाट, सुलेखा जैन व सुमन अग्रवाल को मिला। “बेस्ट स्लोगन थीम बेस्ड” में मोनिका, अनामिका, अनुराधा व “मोस्ट हैपनिंग ग्रुप” में मालविका, शिखा, इन्दु व नीलम को फर्स्ट प्राइज मिला। इस कार रैली कंपीटिशस के जज ईशा भार्गव, आकांक्षा सिंह, MOC प्रेसिडेंट स्मृता अग्रवाल व प्रेसिडेंट अनीशा सक्सेना थे।