लखनऊ. सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में शहर में एक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। मनकामेश्वर मठ की महंत देव्या गिरी की अगुवाई में कैंडिल मार्च मंदिर परिसर से शुरू हो कर शहीद स्मारक तक गया। इस मौके पर महंत देव्या गिरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब तक नक्सलियों को उनके किए की सजा नही दी जाएगी तबतक शहिदों को सच्ची श्रद्धांजलि नही मिलेगी।
कैंडिल मार्च में साध्वी सीमा, साध्वी लक्ष्मी, सर्वेश त्रिवेदी, छात्र नेता संजय सिंह, महबूब अली, उपमा पांडेय, सीमा सिंह, अमित गुप्ता, भारत भूषण, संजय यादव, राजकुमार, आदित्य, सोनू, रिंकू,राहुल, नीरज, दीपू समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।